गोवंश की हत्या के तीन आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने बीते 13 सितंबर की शाम को ग्राम चैनपुर के चोरपनिया बांध के पास बछड़े की हत्या कर गौ मांस को आपस में बांट लिया था।बछड़े की चमड़ी एवम् अन्य अंगों को बांध के पानी में फेक दिया था।
![](https://highwaycrimetime.in/wp-content/uploads/2024/09/17_09_2024-17amb_35-780x470.webp)
अंबिकापुर : बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में गोवंश की हत्या कर दी गई। मांस का बंटवारा भी कर लिया गया। चमड़ी को जंगल में ही फेंक दिया गया था। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। कोरवापारा डिंडो के तीन आरोपितों पीर मोहम्मद , सलीम अंसारी व आमिर अंसारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने बीते 13 सितंबर की शाम को ग्राम चैनपुर के चोरपनिया बांध के पास बछड़े की हत्या कर गौ मांस को आपस में बांट लिया था।बछड़े की चमड़ी एवम् अन्य अंगों को बांध के पानी में फेक दिया था। रविवार की सुबह ग्रामीण मवेशी चराने के लिए जंगल गए तो उन्होंने बांध के पानी में अंगों को तैरते देखा तथा वहीं पास में गाय की हत्या के निशान भी दिखाई दे रहे थे।
गाय बांधने वाला खूंटा और रस्सी भी वहीं पर पड़ा था। गौवंश की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू ,सहायक उप निरीक्षक गौटिया राम मरावी , आरक्षक विजय सरुता के साथ घटना स्थल पहुंच कर बछड़े के पानी में फेंके गए शरीर के अंगों को बाहर निकाल कर आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू किया तो जानकारी मिली की इम्तियाज अंसारी कुछ दिन पहले कही से बछिया खरीद कर लाया था जिसे पीर मोहम्मद को चराने के लिए दिया था। उक्त बछड़े को 13 सितंबर की शाम करीबन डिंडो निवासी सलीम अंसारी और आमिर अंसारी दोनों पैदल चोरपनिया जंगल की ओर ले जाते हुए देखे थे। बछड़ा उस दिन से पीर मोहम्मद के घर पर दिखाई नहीं दे रहा है। बछड़े का रंग घटना स्थल में मिले चमड़े से मेल खा रहा था।
जिसके बाद संदेही पीर मोहम्मद, सलीम अंसारी और आमिर अंसारी से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पीर मोहम्मद के घर बंधा हुआ बछड़ा कहां गया पूछने पर आरोपीगण द्वारा झारखंड ले जा कर बिक्री कर देना बताया गया , पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर गौवंश की हत्या कर मांस का बंटवारा कर लेने की स्वीकारोक्ति की।आरोपित पीर मोहम्मद , सलीम अंसारी एवम् आमिर अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ हत्या के दो अन्य आरोपी जावेद अंसारी और इम्तियाज अंसारी घटना के बाद से फरार है जिनका तलाश किया जा रहा है।