Crime
Murder: नाबालिगों ने खून से रंगे हाथ, रिक्शा चालक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; मोबाइल लूट के विरोध में किया कत्ल
Delhi Murder Case राजधानी दिल्ली में मोबाइल लूट का विरोध करने पर एक रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई। नाबालिगों ने रिक्शा चालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। वहीं राहगीरों ने मृतक को खून से लथपथ पड़ा देखा तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई।
- दो नाबालिगों ने दिया है वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मोबाइल लूट का विरोध करने पर दो नाबालिगों ने रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर कर दी हत्या। मृतक की पहचान अब्दुल कय्यूम (32) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है।
नाबालिगों ने खून से रंग लिए हाथ
पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिगों ने मोबाइल लूट लिया था, जिसका रिक्शा चालक ने विरोध किया था। इसी को लेकर दोनों किशोरों ने खून से अपने हाथ रंग लिए।