HiBox Scam: यू-ट्यूबर करते हैं जिसका प्रमोशन, उस ‘हाई बॉक्स’ से 10 लाख रुपये की ठगी
जरूरी नहीं कि एक्टर और यू-ट्यूबर जिस चीज का प्रमोशन कर रहे हों, वो सहीं हो। इंदौर में 11 लोगों से ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एप के जरिए उनसे 10 लाख रुपये ठग लिए गए। खास बात यह है कि इस एप का प्रमोशन यू-टू्यबर करते हैं।
HIGHLIGHTS
- आरोपित अनजान (वर्चुअल) नंबरों से टेलीग्राम पर लिंक भेजते हैं।
- इसके माध्यम से आरोपित एपीके फाइल डाउनलोड कर लेते हैं।
- फिर आरोपित का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते हैं।
इंदौर (HiBox Scam)। ठगी के लिए साइबर अपराधी नई-नई तरकीब लगा रहे हैं। इस बार हाई बॉक्स टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से 11 लोगों को ठगा गया है। अपराध शाखा की साइबर सेल आरोपितों की तलाश कर रही है। आरोपित 11 लाख से ज्यादा रुपये ठग चुके हैं।
एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपित अनजान (वर्चुअल) नंबरों से टेलीग्राम पर लिंक भेजते हैं। इसके माध्यम से आरोपित एपीके फाइल डाउनलोड कर लेते हैं। आरोपित तरह-तरह का प्रलोभन देकर लोगों से लाखों रुपये ठग लेते हैं।
300 रुपये से एक लाख रुपये तक लगाने पर मिलता है बॉक्स
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक यह एक लुभावनी स्कीम है। हाई बॉक्स एप पर 300 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक लगाने पर एक बाक्स मिलता है। उसे खोलने पर निकलने वाले सामान को इस प्लेटफार्म पर ही एक फीसदी ज्यादा रकम देकर खरीद लिया जाता है।
इस स्कीम का यू-ट्यूबर और एक्टर प्रमोशन करते हैं। साइबर सेल के पास अभी तक 11 पीड़ित पहुंच चुके हैं। हाई बॉक्स के खिलाफ विभिन्न राज्यों में सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।
होटल व्यवसायी से ठगी, 50 लाख रुपये फ्रीज करवाए
होटल व्यवसायी महेश थाहिरानी के साथ हुई 4 करोड़ 85 लाख की ठगी के मामले में अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस उन बैंक खातों को खंगाल रही है जिनमें रुपये जमा हुए है। नागपुर के दो बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है। एडीसीपी के मुताबिक इन खातों में करीब 50 लाख रुपये जमा थे।