Crime
कानपुर की तरह कहीं हल्द्वानी में भी तो नहीं हुई थी रेल पलटाने की साजिश, चलती ट्रेन के आगे फेंका था गैस सिलेंडर
Uttarakhand News हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई थी। यह घटना जनवरी 2023 की है। गनीमत रही कि ट्रेन की गति धीमी थी और लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। अब अन्य शहरों में इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं में आतंकी षड्यंत्र सामने आ रहे हैं।
- एक साल पहले चलती ट्रेन के आगे व्यक्ति ने फेंका था गैस सिलिंडर
- कानपुर व अजमेर में इसी तरह के मामले सामने आने के बाद उठा सवाल
दीप बेलवाल, जागरण हल्द्वानी । Uttarakhand News: कानपुर में रेलवे ट्रैक पर भरे हुए गैस सिलेंडर रखने के बाद अजमेर में सीमेंट के 70-70 किलो के ब्लाक रखकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश रची गई है। इन घटनाओं के बाद स्थानीय रेलवे व खुफिया एजेंसियां चौकन्नी हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील पटरियां आतंकी षड्यंत्र के बीच नया माड्यूल बनकर उभर रही हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है, जब रेलवे पटरी पर सिलेंडर रखकर बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। हल्द्वानी का बनभूलपुरा क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अतिसंवेदनशील है।