साहब, शोभा ठाकुर के गुर्गे केस वापस लेने की दे रहे धमकी, कर रहे मारपीट, महिलाओं ने SSP से की शिकायत
पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि शोभा ठाकुर से जुड़े अपराधिक तत्व उन्हें शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। शेख जलालुउद्दीन के साथ मारपीट भी की गई है, जिसकी शिकायत टिकरापारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।
HIGHLIGHTS
- धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने शोभा ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
- जेल भेजी गई शोभा के गुर्गों पर केस वापस लेने धमकाने और मारपीट का लगाया आरोप।
- शोभा ठाकुर ने महिलाओं के दस्तावेजों का उपयोग कर बैंक खातों से किया लाखों का लेनदेन।
रायपुर। रोजगार व लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं का बैंक खाता खुलवाकर सटोरियों को देने के मामले में जेल भेजी गई शोभा ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पीड़ित महिलाएं सामने आ रही हैं। ऐसी 15 महिलाए एसएसपी संतोष सिंह से मिलने कार्यालय पहुंची लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई लिहाजा कार्यालय में मौजूद महिला अफसर को उन्होंने शिकायत पत्र सौंपा। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने शिकायत आवेदन दिया।
पीड़ित शाहिना बानो, सलमा बेगम, नफीशा बेगम, असलम खान, शेख मजहर, शेख जलालुउद्दीन, नासिर खान, सोनिया अग्रवाल ने सौंपे गए आवेदन में बताया कि शोभा ठाकुर ने मई महीने में स्वरोजगार करने का झांसा देकर महिला समूह को लोन दिलाने को कहा।
महिलाओं के खुलवाए अकाउंट और एटीएम-चेकबुक रख लिए अपने पास
इसके लिए सभी से आधार कार्ड, फोटो आदि दस्तावेज लेकर आशीष व सोहेल खान नामक व्यक्ति को भेजकर सिविल लाइन स्थित एयू स्माल फाइनेंस बैंक में खाता खुलवाया फिर सभी के पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास ही रख लिए।
शोभा ने ठाकुर ने अपने संस्था से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर करवा लिया था ताकि किसी भी महिला को खाते में होने वाले लेनदेन की जानकारी न मिल सके। जब उन्हें पता चला कि शोभा ठाकुर गिरफ्तार हो चुकी है और उनके खाते से करोड़ों का लेनदेन हुआ है तो वे डर गई। बाद में बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तो सभी के खातों से लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन होना पाया गया।
अधिकांश महिलाओं का खाता बैंक की ओर से ब्लॉक कर दिया गया है। इस पूरे खेल में बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों की भी शोभा ठाकुर से मिलीभगत की आशंका है। पीड़ितों का आरोप है कि अब शोभा ठाकुर से जुड़े अपराधिक तत्व शिकायत वापस लेने धमका रहे हैं। शेख जलालुउद्दीन से मारपीट भी कर चुके है। इसकी शिकायत टिकरापारा पुलिस थाने में दर्ज है पर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।