-
- जेल में बंद अली गिरोह का लीडर और 10 सदस्य
- गैंगस्टर के बाद चल और अचल संपत्ति होगी कुर्क
प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और हमला करने के मुकदमे में अतीक का बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है। उसके कई सहयोगी भी सलाखों के पीछे हैं। अली अहमद का गैंग चार्ट तैयार हो गया है। गैंग लीडर और नौ सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी की चल-अचल संपत्ति का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा।
प्रयागराज। माफिया अतीक के बेटे अली अहमद का गैंग चार्ट आखिरकार तैयार हो गया है। अब पुलिस गैंग लीडर और नौ सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा कायम करेगी। इसके बाद सभी की चल व अचल संपत्ति का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से जेल में बंद आरोपितों को जल्द जमानत नहीं मिल सकेगी। साथ ही कानूनी शिकंजा भी कस जाएगा।
बताया गया है कि प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और हमला करने के मुकदमे में अतीक का बेटा अली अहमद नैनी जेल में बंद है। उसके कई सहयोगी भी सलाखों के पीछे हैं। रंगदारी के मुकदमे में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।