Crime

डुमरांव बीएसएपी के शौचालय में लटकता मिला जवान का शव।

बिहार के बक्सर के डुमरांव में उस समय हड़कंप मच गया जब बीएसएपी-चार के परिसर में एक जवान का फंदे से लटकता शव मिला

HIGHLIGHT : 

    • बक्सर के डुमरांव के बीएसएपी में जवान का फंदे में लटकता शव मिला
    • डुमरांव बीएसपी में शौचालय खोलते ही मच गया हड़कंप
 बक्सर। Buxar News: बक्सर जिले के डुमरांव स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-चार के परिसर में एक जवान का शौचालय में फंदे से लटकता शव मिला है। बीएसएपी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी – सी में तैनात जवान अजय कुमार राय दो दिनों से लापता थे।
मृतक जवान की पहचान सुपौल निवासी अजय कुमार राय के रूप में हुई है। यह घटना डुमरांव बीएसएपी में पहले हुई इसी तरह की घटनाओं की कड़ी में एक और दुखद घटना है। इसकी जानकारी मुख्यालय को दी गई थी। लेकिन किसी को इस बात का अंदेशा नहीं हुआ कि जवान का शव शौचालय में पड़ा है।

दरअसल, परिसर में अलग से एक शौचालय कॉम्पलेक्स बना हुआ है, जिसके एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। शव से बदबू पैदा हाेने के बाद घटना की जानकारी हुई। शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। मरने वाले जवान सुपौल के रहने वाले थे। उनकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page