देह व्यापार की आशंका तीन होटल जांच के दायरे में…
पुलिस को देह व्यापार की आशंका, जांच के दायरे में नर्मदापुरम रोड और एमपी नगर के तीन होटल।
HIGHLIGHTS
- हनीट्रेप में एसआइटी की छापेमारी।
- महिला दलाल के घर तक पहुंची।
- दोनों महिलाएं शहर से गायब है।
एसआइटी मेंं शामिल एक अधिकारी का कहना है कि जांच में ऐसे साक्ष्य आए हैं, जिनसे ऐसे लग रहा है इन महिलाओं का बड़े स्तर पर होटलों में देह व्यापार किया जा रहा था और इस गिरोह ने और भी लोगों को इस तरह से अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये वसूले हैं। अभी जांच जारी है , इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।
भोपाल। भेल के डीजीएम के हनीट्रेप का शिकार होने के बाद एसआइटी जांच में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में पुलिस के राडार पर नर्मदापुरम रोड मार्ग और एमपीनगर के तीन होटल आए हैं। जहां संदिग्ध महिलाओं को आना जाना था। पुलिस को आशंका है कि यह देह व्यापार का बड़ा गिरोह है।
इसी कड़ी में एसआइडी ने रविवार को एमपीनगर में एक ब्यूटीशियन के घर पहुंची और उसके स्वजनों के बयान दर्ज किए। इधर,एसआइटी ने डीजीएम को अगवा कर जिस कार से जबलपुर ले जाया गया था उसे भी जब्त कर लिया है।
हम बता दें कि हनीट्रैप का शिकार हुए भेल के डीजीएम पहले साकेत नगर में रहते थे। यहीं उनका शाशंक वर्मा उर्फ सन्नी से परिचय हुआ था, शुरूआत में डीजीएम सन्नी को उधर रुपये दिया करता था । इस दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी। आरोपित में हनीट्रेप में डीजीएम को फंसाने के बाद उसे डराकर जो रुपये लिए थे, उसके अपनी महिला साथी के बैंक खाते में जमा करवाए हैं। अब एसआइटी उन दोनों महिलाओं की तलाश में हैं; जिनके खाते में रुपये गए हैं, वह अभी फरार है।
होटलों में देह व्यापार की आशंका
एसआइटी को जांच के दौरान ऐसे साक्ष्य मिले हैं,जिनसे इस मामले की जांच अब देह व्यापार की तरफ जा रही है।पुलिस ने नर्मदापुरम रोड और एमपीनगर के ऐसे तीन होटलों को चिन्हित किया है, जहां इन महिलाओं का काफी आना जाना था। उनके लिए पहले होटल का रूम बुक रहता था।