सेक्स स्कैंडल हनी ट्रैपिंग केस के मुख्य गवाह ने प्रशासन से माँगी सुरक्षा।
बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने भी पत्रकारों की शारीरिक एवं विधिक सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक को 25 पन्नों का आवेदन पत्र दिया
बलौदा बाजार hct : *जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल/हनी ट्रैपिंग/भयादोहन केस के मुख्य गवाह, प्रथम सूचनाकर्ता, व्हिसिल ब्लोअर, पत्रकार दलजीत सिंह चावला ने 25 पन्नों का एक आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को देकर अपने एवं अपने परिवार के लिए शारीरिक एवं विधिक सुरक्षा की माँग की हैं, उन्होंने महामहिम राज्यपाल, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा एवं बलौदाबाजार विधायक राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित 17 लोकत्रांतिक व्यवस्था के प्रमुख व्यक्तियो को आवेदन पत्र की प्रति भेज कर संज्ञान लेने का निवेदन किया हैं।
लोकतंत्र के चारों स्तंभों से जुड़े हुए हैं आरोपी,
आरोपी पेशे से पुलिसकर्मी, पत्रकार, वकील एवं राजनेता
मुख्य गवाह दलजीत सिंह चावला ने बताया की इस केस मे शामिल अपराधी लोकतंत्र के चारों आधार स्तंभो से जुड़े हुए प्रभावशाली एवं शक्तिशाली व्यक्ति हैं अब तक इस केस मे 7 आरोपी जो थाना बलौदाबाजार मे पदस्थ पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह माँझी, जिला एवं सत्र न्यायालय मे प्रैक्टिस करने वाले वकील महान मिश्रा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा के प्रतिनिधि शिरीष पांडे, प्रत्यूष मरैय्या, दुर्गा टंडन, रवीना टंडन एवं पुष्पमाला फेकर गिरफ्तार हो चुके हैं एवं दो अन्य आरोपी पत्रकार आशीष शुक्ला एवं हिराकली बंजारे अब तक फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों मे ज्यादातर आरोपियों को जमानत मिल गयी हैं, लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंग रहे अपराधी प्रवित्ति के ये भ्रष्ट, प्रभावशाली एवं शक्तिशाली लोग संगठित हो कर आपराधिक कृत्य कर रहे थे जिसकी प्रथम बार सूचना मैंने अपने समाचार पत्र के माध्यम से शासन प्रशासन समाज एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रमुख व्यक्तियों को दी, पुलिस प्रशासन को अपराध के संबंध मे पुख्ता सबूत उपलब्ध कराया एवं पीड़ितों से मिल कर उनको समझा बुझाकर गवाही देने हेतु राजी किया एवं पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए इस पूरे मामले का लोकहित मे भंडाफोड़ किया।
आरोपी एवं आरोपियों के समर्थक रच रहे हैं षड़यंत्र
चूंकि इस अपराध मे शामिल अपराधी प्रभावशाली लोग हैं, ये आरोपीगण एवं उनके समर्थक मेरे एवं मेरे परिवार के विरुद्ध षड़यंत्र रच रहे हैं, ताकि मुझे शारीरिक, मानशिक, सामाजिक एवं विधिक रूप से प्रताड़ित कर सकें। इन प्रभावशाली आरोपियों के प्रभावों के कारण मैं भयभीत हूँ और जीवन को सामान्य तरीके से नही जी पा रहा हूं, मुझे एवं मेरे परिवार को शारीरिक एवं विधिक सुरक्षा की आवश्यकता महसूस हो रहीं हैं।
पत्रकार दलजीत सिंह चावला की वाजिब चिंता एवं सुरक्षा की माँग को बलौदा बाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी ने गंभीरता से लेते हुए कहाँ हैं की जल्द ही वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलकर समस्त पत्रकारों की शारीरिक एवं विधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।
आरोपियों के खिलाफ संघ के लोग पुलिस थाना पहुँच की शिकायत
भाजपा मण्डल कसडोल के मीडिया प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कसडोल इकाई के सह सचिव पुरुषोत्तम कैवर्त पर सरेआम कुछ दबंगों गोरेलाल साहू सरपंच पतिग्राम पंचायत खैरा (क) एवं जिला पंचायत सभापति बलौदाबाजार कमल किशोर साहू सरपंच ग्राम पंचायत छाँछी ने 4 सितम्बर 2024 को शाम 4:30 बजे जनपद पंचायत कसडोल के सामने कई लोगों के समक्ष भ्रष्टाचार शिकायत जाँच कार्रवाई की बात को लेकर बौखलाहट में हमला करते हुए अपमान जनक माँ -बहन की अश्लील गाली गलौज कर दीनदहाड़े जान से मारने की धमकी दी। ले-देकर पत्रकार संघ कसडोल के संरक्षक देवेंद्र साहू के हस्तक्षेप से आरोपी लोग शांत हुए और वहां से भाग निकले l वे इतने आक्रोषित थे कि यदि अकेले में मिलते तो पत्रकार की …
*रूपेश वर्मा।