छतरपुर में बदमाशों ने सवारी बनकर रोकी बस, कट्टा दिखाकर यात्रियों को लूटा
HighLights
- छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र की घटना।
- कट्टा दिखाकर महिलाओं से जेवर व रुपए लूटे।
- बाइक छोड़कर फायर करते हुए भागे बदमाश।
छतरपुर। छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह 7:20 पर दो हथियार लिए बदमाशों ने छतरपुर से सतना जा रही बस को रोक लिया और कट्टा लहराते हुए बस में घुस गए। जहां कट्टे की दम पर महिलाओं के जेवर छीन लिए। घटना पथरिया तिराहे की है। जहां बदमाशों ने बस को सवारियों की तरह रोका। बाद में लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश बाइक से आए थे और फायरिंग करते हुए बस में घुस गए।
बदमाश तो भाग गए लेकिन उनकी मोटरसाइकिल मौके पर छूट गई। अब पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर एमपी 16 जेड डी 9340 के आधार पर बदमाशों की जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि बदमाशों की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सवार समझ कर रोक दी बस
ड्राइवर के मुताबिक लुटेरे ने बस रोकने के लिए हाथ से इशारा किया। इसलिए बस को रोक दिया। इसके बाद दोनों आरोपित बस में आ गए और कट्टा निकालकर धमकाने लगे। इसके बाद आगे सीट पर बैठी महिलाओं से गहने व पैसे छीन लिए। जब यात्रियों ने विरोध किया तो कट्टे से बदमाशों ने फायर किया। साथ की कंडक्टर से भी रुपए लूटकर भाग गए। लुटेरे मौके पर अपनी बाइक छोड़ गए।