Crime

युवती का सहेली पर आया दिल, उसके घर पहुंचकर बोली- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं, चलो मेरे साथ…’

HighLights

  1. उज्जैन के जीवाजीगंज थाना इलाके की घटना।
  2. युवती एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है।
  3. अब पुलिस कर रही उसकी सहेली की तलाश।

उज्जैन(Ujjain News)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक युवती द्वारा दूसरी युवती को प्यार करने और साथ ना चलने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के घर सोमवार रात उसकी सहेली पहुंची। उसने कहा कि वह उससे प्यार करती है और साथ ले जाना चाहती है।

युवती ने इन्कार किया तो सहेली उससे मारपीट करने लगी, इसके बाद वो भाग गई। इसके बाद युवती पुलिस थाने पहुंची और सहेली के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि युवती निजी कंपनी में नौकरी करती है। सोमवार रात युवती के घर उसकी सहेली पहुंच गई और बोली कि वह उससे प्यार करती है।

युवती ने उससे कहा कि वह उसकी केवल दोस्त है। वह साथ नहीं जा सकती है। इस पर उसने विवाद शुरू कर दिया और मारपीट कर वहां से भाग निकली। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित सहेली की तलाश शुरू कर दी है।

घर के लोग भी रह गए हैरान

सहेली द्वारा युवती को प्यार करने और अपने साथ चलने की बात सुनकर घर वाले भी हैरान रह गए। वह बार-बार युवती से साथ चलने की जिद कर रही थी। इधर युवती यहीं कह रही थी कि हम लोग सिर्फ दोस्त हैं। हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है। इसके बाद भी वो नहीं मानी। जब युवती ने साथ चलने से इन्कार किया तो वो भड़क गई और उसे पीटने लगी।

इसके बाद वो वहां से भाग निकली। घबराई युवती ने घरवालों को यह बात बताई और फिर सहेली की शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंची। पहली बार में पुलिस भी उसकी बात सुनकर चौक गई थी।

 

Back to top button

You cannot copy content of this page