डिंडौरी में सोहेल खान गिरफ्तार, 13 साल की आदिवासी बालिका से 3 दिन तक करता रहा दुष्कर्म
डिंडोरी जिले के इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। तीन दिन तक लड़की गायब रही, फिर भी परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई? वहीं, आरोपी के परिवार के अन्य सदस्यों पर भी अपराध छिपाने का आरोप लग रहा है। दुष्कर्म के आरोपित को फांसी की सजा देने के साथ घर गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
HighLights
- घटनाक्रम डिंडौरी के शाहपुरा इलाके का है
- नाना-नानी के पास रह कर पढ़ रही है बालिका
- विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में रैली निकाली।
डिंडोरी (Dindori News)। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के शाहपुरा में नाना-नानी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही 13 साल की आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बालिका शहपुरा स्थित नाना-नानी के घर में रहती है। उसी मोहल्ले में आरोपी सोहेल खान, उम्र 18 वर्ष अपनी बुआ के घर में रहकर एक दुकान में काम करता है।
एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अगुवाई में स्कूल और कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा तहसील मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में आरोपित सोहेल खान को फांसी देने के साथ उसका मकान गिराने की मांग की गई। इस वारदात के बाद हिंदूवादी संगठन भी एकजुट होकर विरोध शुरू कर दिए हैं।
5 दिनों तक इस मामले को पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया
यह मामला 27 अगस्त को सामने आया था, लेकिन 5 दिनों तक इस मामले को पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किया। मंगलवार को सुबह मामला सामने आने के बाद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।इस मामले में आरोप भी लग रहे हैं कि वारदात आरोपित की बुआ के घर में हुई। उस समय घर में अन्य जन भी मौजूद थे। उनको पुलिस द्वारा सह आरोपित नहीं बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि बालिका 25 अगस्त को गायब हुई थी और 27 अगस्त को सामने आई। तीन दिन तक बालिका आरोपित के साथ ही रही। ऐसे में एक गंभीर मामला सामने आ रहा है।
किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था
- आरोपी 25 अगस्त को किशोरी को अपने घर बहला फुसलाकर ले गया था। इसके बाद कई दिन तक दुराचार करता रहा।
- इस दौरान परिजन लड़की को खोजते रहे। 27 अगस्त को पीड़िता के नाना सोहेल के घर पहुंचे और वहां पीड़िता को देखा।
- नाना लड़की को लेकर घर आ गए। इस दौरान पीड़िता ने खुद के साथ हुए दुराचार की घटना को सभी को बताई।
- नाना ने पीड़िता को थाना शहपुरा लाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सोहेल के खिलाफ केस दर्ज किया।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
यह मामला कुछ दिनों तक छिपा कर रखा गया। मामला उजागर होने के बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।