Harsud Nagar Parishad: हरसूद नगर परिषद कार्यालय में हुई फायरिंग, सीएमओ और कर्मचारी बाल-बाल बचे
खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद ऑफिस में सीएमओ के पूर्व ड्राइवर द्वारा गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद वहां मौजूद सभी लोग जान बचाकर भागने लगे। इसके बाद आरोपित देसी पिस्टल को वहीं छोड़कर भाग निकला।
HighLights
- आरोपित कार्यालय में देसी पिस्टल लेकर पहुंचा था।
- विवाद के बाद वो अचानक गोलियां चलाने लगा।
- अब पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।
खंडवा। खंडवा जिले की हरसूद-छनेरा नगर परिषद कार्यालय में वाहन चालक (संविदाकर्मी) द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने से हड़कंप मच गया। सीएमओ मोनिका पारदी सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी बाल -बाल बचे। फायरिंग और झूमाझटकी से कार्यालय में अफरातफरी मच गई। आरोपित ने बाद में पुलिस थाने पहुंच कर समर्पण कर दिया।
तान दी पिस्तौल
ग्रीष्मकाल के दौरान नगर में जल वितरण के लिए चलने वाले पानी के टैंकरों में डीजल की गड़बड़ी सहित अन्य शिकायतों के चलते नोकरी से हटाए गए संविदाकर्मी विशाल नामदेव ने सोमवार दोपहर नगर परिषद कार्यालय में हंगामा कर दिया। नौकरी पर रखने और बकाया राशि के भुगतान की बात को लेकर उसने सीएमओ पारदी पर अचानक पिस्तौल तान दी।
निरीक्षक राकेश शर्मा हमला
वहां मौजूद राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों पर भी हमला करते हुए तीन फायर किए। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। इसके बाद पिस्तौल की गोली अटकने से उसने बट से राजस्व निरीक्षक शर्मा की सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए । सीएमओ पारदी ने टेबल के नीचे छुपा कर अपनी जान बचाई।
शोर सुनकर अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंचने पर आरोपी नामदेव पिस्टल फेंक कर वहां से फरार हो गया । घटना की जानकारी मिलते ही हरसूद थाने से थाना प्रभारी अमित कोरी ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर जानकारी ली। इस बीच हमलावर ने पुलिस थाना हरसूद पहुंचकर समर्पण कर दिया।
संविदाकर्मी वाहन चालक विशाल नामदेव के खिलाफ गंभीर आर्थिक शिकायतें थी। जांच में सही पाए जाने पर उसे नौकरी से हटा दिया था। सोमवार को कार्यालय आकर वेतन को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और इस दौरान मुझ पर व अन्य कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर फायरिंग कर दी। सभी सुरक्षित है। राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा को सिर में पिस्तौल की बट मारने से चोट आई है। घटना की पुलिस में शिकायत की गई है।
मोनिका पारदी, सीएमओ हरसूद
नौकरी से हटाए जाने की रंजिश में नगर परिषद कार्यालय में पिस्टल से फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाले विशाल नामदेव को हिरासत में ले लिया है उसके विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की धारा 109 बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।
अमित कोरी थाना प्रभारी हरसूद