कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्यासा मैदान, आशीर्वादपुरम कालोनी में बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।
रायगढ़: कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्यासा मैदान, आशीर्वादपुरम कालोनी में बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।
इस कार्रवाई मे चंद्रशेखर डनसेना निवासी बरभौना, थाना छाल,सचिन पटेल निवासी झिंटीपाली, थाना भूपदेवपुर रायगढ़,सुरेंद्र सामंत निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली, रामप्रसाद सारथी निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली,भावेश वर्मा निवासी श्रीराम नगर रायपुर,राजकुमार चौहान निवासी सराईपाली, पूंजीपथरा,भोज सिंह पटेल निवासी पंझर, थाना कोतरारोड़,सुनील रात्रे निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली,आनंद कुमार राठिया निवासी कुकरी चोली, थाना छाल, बसंत प्रधान निवासी ओम साई राम हाइट्स, ढिमरापुर, थाना कोतवाली इनके कब्जे से 52 पत्तों की ताश, एक प्लास्टिक की थैली और 54,250 नकद बरामद किया गया। आरोपितो के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसईसीएल में कोयला चोरी दो वाहन जब्त
रायगढ़: एसईसीएल की छाल खुली खदान में अधिकारियों के संरक्षण में खुले तौर पर कोयले की अफरा- तफरी की जा रही है इस हेरा फेरी चोरी के कांड में दो कोयला लोड ट्रेलर को सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा है। छाल कोयला खदान से रविवार को एक डंपर क्रमांक सीजी 12 बी जे 7600 में 40 टन कोयला लोडिंग होकर एवं कांटा होने के बाद बगैर किसी दस्तावेज या आधिकारिक अनुमति के खदान से बाहर निकल रही थी। जिसमें बैरियर के नहीं खुलने से कोयला चोरी होने की बात पता चली और गाड़ी को तुरंत कब्जे में ले लिया गया।
देखा जाए तो कोयला लोडिंग करने से लेकर कांटा होने तक के जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है और उनके देखरेख में गाड़ी खदान से बाहर निकलती है परंतु उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए एसईसीसीएल के आला अधिकारी महज एक गार्ड के ऊपर कार्रवाई कर अपनी गर्दन बचा रहे हैं और मामले को लीपा पोती कर रहे है।
वर्जन
इस मामले में अभी वाहन की छानबीन चल रही है । गाड़ी में 40 टन स्टीम कोयला लोड था। उसका क्या-क्या दस्तावेज था या नहीं तथा गाड़ी किसकी है। इसकी भी जांच की जा रही है। वाहन अभी खदान के अंदर ही है।