आनलाइन ठगी की रकम व्यापारी के खाते में पहुंची, कभी ध्यान नहीं दिया; ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
मध्य प्रदेश के जबलपुर में खाता सीज होने से व्यापारी परेशान है, बैंक में खाता सीज होने की जानकारी जुटाई तो हकीकत पता चली। छह माह पहले रतन नगर निवासी संदीप चंसोरिया की सिबिल ठीक कराने के नाम पर उसका बैंक में एकाउंट खोला था, जो बंद हो चुका है। इस वजह से संदीप ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
HighLights
- आरोपित के खिलाफ हनुमानताल थाने में मामला दर्ज।
- एटीएम, पासबुक आदि दस्तावेज अपने पास रख लिए।
- आनलाइन ठगी की रकम पलटाने में करने लगा उपयोग।
जबलपुर (Online fraud In Jabalpur)।आनलाइन ठगी की रकम व्यापारी के खाते में पहुंची तो उसका खाता ही सीज हो गया। व्यापारी ने बैंक में खाता सीज होने की जानकारी जुटाई तो हकीकत पता चली। पुलिस की जांच में आरोपित के इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। जांच के बाद हनुमानताल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एटीएम, पासबुक आदि दस्तावेज अपने पास रख लिए
पुलिस के अनुसार अश्वनी ताम्रकार ने छह माह पहले रतन नगर निवासी संदीप चंसोरिया की सिबिल ठीक कराने के नाम पर उसका बैंक एकाउंट खोला था। उसका एटीएम, पासबुक आदि दस्तावेज अपने पास रख लिए। बाद में बताया कि उसका खाता बंद हो चुका है। इस वजह से संदीप ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
आनलाइन ठगी की रकम पलटाने में करने लगा उपयोग
अश्वनी उसके खाते का उपयोग आनलाइन ठगी की रकम के पलटाने में करने लगा। अश्वनी ने आनलाइन अमित कुमार नाम के व्यक्ति से सम्पर्क किया। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 50 हजार रुपये आनलाइन ठगे थे। यह रकम संदीप के एकाउंट में भेजी गई। जब अमित को न तो फायदा मिला और न ही रकम वापस हुई तो उसने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस में की।
ऐसे खुला राज
अश्वनी छह जून 2024 टीशर्ट और लोवर बेचने वाले नालबंद मोहल्ला निवासी मोहम्मद शाहीद आलम के पास पहुंचा। उससे 51 हजार 470 रुपये का माल खरीदा। इसमें से एक हजार 470 रुपये की रकम अश्वनी ने शहीद को कैश दी और बाकी के 50 हजार रतन नगर मदन महल निवासी संदीप चंसोरिया के एकाउंट से ट्रांसफर किए।
अपराध में कई लोग जुड़े हैं जिनकी जांच की जा रही है
दो दिन बाद जब शहीद ने एकाउंट जांचा, तो पता चला कि संदीप के एकाउंट से आनलाइन ठगी की रकम आई थी, वही रकम उसके एकाउंट में भेजी गई थी, जिसके कारण उसका खाता सीज हो गया है। इस मामले में हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने कहा कि जांच प्रारंभिक स्तर पर है इसमें कई लोग जुड़े हैं जिनकी जांच की जा रही है।