दो लोगों को कुचलने वाला शराब के नशे में चला रहा था कार,गिरफ्तार
कार चालक ने स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसका मुलाहिजा जिला अस्पताल कोरबा में किया गया। आरोपित विष्णुराज को शराब पीकर कार चलाना पाया गया।ये भी पढ़े....दीपका क्षेत्र में सडक हादसे में महिला की मौत
HIGHLIGHTS
- निहारिका मार्ग में राहगीरों की मौत का मामला
- पुलिस के गिरफ्त में आरोपित विष्णुराज मिरी
- दूसरी घटना दीपका क्षेत्र में सडक हादसे में महिला की मौत
कोरबा। निहारिका मार्ग में मंगलवार की रात कार चालक ने पीछे दो बाइक सवारों को ठोकर मार दी थी। जिसमे दो युवकों की मौत गई थी। जांच के उपरांत पाया गया कि कार चालक पंप हाउस निवासी विष्णु राज मिरी शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। घटनाक्रम के अनुसार दो दिन पहले शाम 6.30 बजे गरिमा मेडिकल के सामने निहारिका मेन रोड के पास ब्रेजा कार कमांक सीजी 12 बीएन 2421 का चालक विष्णुराज मिरी शराब के नशे में था। तेज गति से वाहन चलाते हुए दो मोटर सायकल को ठोकर मार दिया। जिससे मनोज मिरी व शिव कुमार की मौत हो गई।
दीपका क्षेत्र में सडक हादसे में महिला की मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा। दीपका थाना चौक से श्रमिक चौक के बीच एक निजी कंपनी का अधिकारी अपने पुत्र को कार चलाना सीखा रहा था। इस बीच सड़क पार कर रही महिला को जोरदार ठोकर लग गयी। खून से लथपथ घायल महिला को आनन-फानन में एनसीएच अस्पताल गेवरा लाया गया। जहां डाक्टर ने जांच उपरांत महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की महिला सीआइएसएफ जवान की सास थी। दुर्घटना के संबंध में निजी कंपनी का अधिकारी स्वयं थाने में पहुंचकर बताया है कि स्कूटी से ठोकर लगी है। वाहन वह स्वयं चला रहे थे। फिलहाल पूरे मामले की दीपका पुलिस जांच कर रही है।