इंदौर में सनसनीखेज हत्या का मामला, पातालपानी में पार्टी के दौरान हुए विवाद में की थी युवक की हत्या
इंदौर जिले के राऊ थाना क्षेत्र से लापता युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। रुपए के लेनदेन में यह हत्या हुई है।
HIGHLIGHTS
- युवक की दोस्तों ने गला घोंटकर की हत्या
- बोरी में डालकर जंगल में फेंक दिया शव
- दफनाएं शव को पुलिस ने बाहर निकाला
इंदौर। बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में मिले सिलिकान सिटी निवासी युवक गजानंद परिहार के शव के मामले में पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह सामने आया है कि 24 अगस्त को गजानंद को यह पार्टी करने के लिए अपने साथ पातालपानी लेकर गए थे। पार्टी के दौरान साढ़े चार लाख रुपये के लेनदेन को लेकर आशीष और गजानंद का विवाद हो गया था। जिसके बाद उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को बोरी भरा और किसी को शक नहीं हो, इसलिए राजपुर फैंक कर आ गए। शव के साथ रस्सी भी बरामद हुई है। गुरुवार को युवक के शव की शिनाख्त के लिए पुलिस स्वजन को लेकर वहां पहुंची। वहां लावारिस समझकर दफनाएं गजानंद के शव को बाहर निकालकर उसे स्वजन को सौंपा। पुलिस के मुताबिक राऊ थाने में गजानंद की की गुमशुदगी दर्ज की थी। राजपुर में आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपित आशीष, राहुल और धीरज को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षतविक्षत हुआ शव, कपड़े में लपेटकर स्वजन को सौंपा
राजपुर थाना क्षेत्र के चिंदीघाटी में पुलिस ने मुक्तिधाम पहुंचकर स्वजन के सामने दोबारा खोदाई कर शव को बाहर निकाला। शव पुराना होने के कारण पूरी तरह से क्षतविक्षत हो गया था। जिस पर शव को कपड़े में लपटकर स्वजनों को सौंपा गया। जिसे स्वजन इंदौर ले गए।
राजपुर पुलिस, तहसीलदार बाबूसिंह निनामा व इंदौर से आए करीब 17 स्वजन के सामने नगर पालिका के कर्मचारियों ने गजानंद के शव को बाहर निकाला। मृतक के मामा सुभाष जाटव व संजय परिहार ने बताया कि गजानंद उज्जैन के तराना के पास कचनारिया गांव का निवासी है। वह पढ़ाई के लिए इंदौर आया था। इसके बाद यहीं पर शादी करके चाय की दुकान संचालित कर रहा था।