अमूल कंपनी के कलेक्शन एजेंट का रुपयों से भरा बैग चोरी
अमूल कंपनी के कलेक्शन एजेंट का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 81 हजार रुपये रखे हुए थे। कलेक्शन एजेंट लोडिंग में सवार था। लोडिंग से वह रुपये लेने के लिए एक दुकान पर गया। बैग लोडिंग में ही रखा छोड़ गया, तब तक चोर बैग लेकर भाग गए।
HIGHLIGHTS
- लोडिंग का पीछा करते आए चोर उतरते ही बैग लेकर भागे
- लोडिंग का पीछा करते आए चोर उतरते ही बैग लेकर भागे
- बैग छोड़ दिया लोडिंग वाहन में, चोरों ने कर दिया पार
ग्वालियर। अमूल कंपनी के कलेक्शन एजेंट का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में करीब 81 हजार रुपये रखे हुए थे। कलेक्शन एजेंट लोडिंग में सवार था। लोडिंग से वह रुपये लेने के लिए एक दुकान पर गया। बैग लोडिंग में ही रखा छोड़ गया, तब तक चोर बैग लेकर भाग गए। एक चोर लोडिंग पर पीछे लटका हुआ था और एक चोर बाइक पर सवार था। तीन संदेही सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं।
यह घटना माधौगंज क्षेत्र की है। छत्री बाजार के रहने वाले विजय प्रकाश बंसल अमूल कंपनी के लश्कर क्षेत्र के डिस्टीब्यूटर हैं। उनके यहां रामेंद्र सिंह चौहान काम करता है। वह कलेक्शन एजेंट है। लोडिंग से माल सप्लाई होता है और कलेक्शन एजेंट साथ जाकर भुगतान भी लेता है। बुधवार को यह लोग माधौगंज पहुंचे। यहां एक दुकान से भुगतान लेना था। लोडिंग यहां रुकी। इसके बाद कलेक्शन एजेंट रुपये लेने के लिए गया। वह बैग लोडिंग में ही छोड़ गया।
इसमें पहले से 81 हजार रुपये रखे थे। जैसे ही दुकान के अंदर घुसा तो चोर आ गया। एक चोर बाइक पर पीछे खड़ा रहा। जो लोडिंग पर पीछे लटका हुआ था, वह लोडिंग रुकते ही दूसरी तरफ से आगे पहुंचा। गेट खुला था तो बैग उठा लिया। पीछे खड़ा चोर बाइक लेकर आगे पहुंच गया। फिर यह लोग भाग गए। इनका एक साथी और साथ था। जब कलेक्शन एजेंट लौटकर आया तो बैग गायब दिखा। इसके बाद माधौगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने गुरुवार सुबह एफआइआर दर्ज की। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।