Crime

Bhopal News: महिला को अगवा कर दूसरे शहर ले गया पड़ोसी, बंधक बनाकर डेढ़ माह तक करता ज्यादती

महिला को ट्रेन से अगवा कर आरोपित युवक पहले मैहर और फिर उज्जैन ले गया। इसके बाद वापस भोपाल आकर दूसरी जगह किराये का कमरा लेकर महिला को डरा-धमकाकर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

HIGHLIGHTS

  1. छोला मंदिर थाना क्षेत्र का मामला।
  2. दो शहरों में उसे लेकर गया था आरोपित।
  3. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया।
भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र से डेढ़ माह पहले रहस्यमय ढंग से लापता हुई महिला अपने घर लौट आई है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे रास्ते से अगवा कर दूसरे शहरों में घुमाता रहा। जहां उसने महिला को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली 30 वर्षीय महिला डेढ़ माह पहले अचानक घर से गायब हो गई थी। स्वजन ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। विगत बुधवार को वह अपने घर वापस आ गई। उसके बाद रात एक बजे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में महिला ने बताया कि पांच जुलाई को वह घर से निकलकर पैदल जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले अमन पटेल ने उसे डरा-धमकाकर अपनी बाइक पर बिठा लिया। वह उसे रेलवे स्टेशन ले गया। वहां से वह ट्रेन से पहले मैहर ले गया। चार दिन वहां रहने के बाद वह उसे लेकर उज्जैन आ गया। एक माह पहले वह उसे उज्जैन से अशोका गार्डन में एक किराए के मकान में ले आया। इस दौरान अमन ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया।
बुधवार को वह किसी तरह अमन को चकमा देकर अपने घर पहुंची और स्वजन को घटना के बारे में बताया। महिला विवाहित है। उसके दो बच्चे भी हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page