Ujjain Crime: किटी पार्टी ग्रुप बनाकर महिलाओं से 2.35 करोड़ रुपये ठगे, प्रॉपर्टी में मुनाफे का झांसा देकर की धोखाधड़ी
किटी पार्टी की आड़ में कई महिलाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी की ये चौकाने वाली खबर आई है उज्जैन से। आप को बता दें, उज्जैन में आधा दर्जन प्रतिष्ठित महिलाओं से करीब 2.35 करोड़ रुपये की ठगी की गई।
HIGHLIGHTS
- महिलाओं से मेल जोल बढ़ाकर 2.35 करोड़ की ठगी
- डेढ़ साल तक प्लॉट में मोटे मुनाफे का दिया लालच
- आरोपिता गिरफ्तार, कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा
उज्जैन। शहर की संभ्रांत महिलाओं का किटी पार्टी ग्रुप बनाकर विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट में रहने वाली महिला ने जान-पहचान बना ली। इसके बाद प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने में मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर सभी 2.35 करोड़ रुपये ले लिए। महिलाओं ने रुपये वापस मांगे तो आरोपिता ने देने से इंकार कर दिया।
मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। एक महिला ने अपने मकान पर 30 लाख रुपये का होम लोन व 11 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेकर भी आरोपिता को रुपये दिए थे।
पुलिस ने बताया कि पूनम पत्नी विशाल जैन उम्र 32 साल निवासी बालाजी एवेन्यू क्षीरसागर, रजनी पत्नी लोेकेंद्र जैन निवासी निजातपुरा , पिंकी पत्नी पंकज खत्री निवासी हाटकेश्वर कालोनी, निशा पत्नी संतोष जाट निवासी कस्तूरीबाग कॉलोनी ने शिकायत की थी कि तनुजा पत्नी राजीव गोयल निवासी वीडी क्लाथ मार्केट से उनकी पहचान करीब एक साल पहले हुई थी।
तनुजा ने किटी पार्टी ग्रुप बनाया था। पहले तनुजा ने कई बार पार्टी के लिए अपने घर बुलाया था।
जहां तनुजा ने उन्हें झांसे में लिया कि वह प्रापर्टी खरीद कर बेचती है। जिसमें अच्छा मुनाफा होता है। तनुजा ने उन्हें भी कहा कि वह अगर रुपये देती है तो सभी को अच्छा मुनाफा दे सकती है। इस पर पूनम ने तनुजा को अलग-अलग बार में कुल 76 लाख 80 हजार रुपये, रजनी ने 75 लाख रुपये, निशा जाट ने 70 लाख रुपये तथा पिंकी ने 14 लाख रुपये दिए थे।
चारों महिलाओं ने तनुजा को कुल 2.35 करोड़ रुपये दिए थे। कुछ दिनों तक तनुजा ने उन्हें कुछ राशि वापस दी थी। मगर बाद में तनुजा ने रुपये देने से इंकार कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने तनुजा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपिता को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
30 लाख रुपये का होम व गोल्ड लोन लेकर भी दिए रुपये
पूनम ने पुलिस को बताया कि उसने तनुजा को कुछ रुपये ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से भी किए हैं। इसके अलावा चार लाख रुपये की एफडी तोड़कर उसे रुपये दिए थे। तनुजा ने झांसा दिया था कि उसके पास बहुत बड़ी डील आई है। जिसमें अच्छा मुनाफा होगा।
इस कारण उसने अपने भाई निर्मल लश्करी से पांच लाख रुपये, पति विशाल से 10 लाख रुपये लेकर दिए थे। तनुजा ने कहा था कि चुनाव के समय अपने मकान पर 30 लाख रुपये होम लोन लेकर तथा 11 लाख 80 हजार रुपये गोल्ड लोन लेकर तनुजा को दे दिए। वहीं परिचित विकास राठौर से 10 लाख रुपये लेकर भी दिए हैं। पूनम ने कुल 76 लाख 80 हजार रुपये तनुजा को दिए थे।