खंडवा के पंधाना थाने में बाइक चोरी के आरोपित आदिवासी युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
खंडवा की पंधाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दिवाल गांव के युवक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चोरी की तीन बाइक भी बरामद की गई थी। पुलिस उससे गांव में हुई 20 लाख रुपये की चोरी के मामले में भी पूछताछ कर रही थी। युवक ने लॉकअप में कंबल से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
HIGHLIGHTS
- युवक की खुदकुशी को लेकर आदिवासी संगठनों में आक्रोश।
- पुलिस ने इसके बाद दिवाल गांव में फोर्स तैनात कर दिया है।
- डॉक्टरों की पैनल द्वारा किया जाएगा युवक का पोस्टमार्टम।
खंडवा(Khandwa News)। बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपित ने पंधाना थाने के लॉकअप में रात करीब 12 बजे कंबल का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आदिवासी ग्राम दिवाल का रहने वाला है। घटना को लेकर आदिवासी संगठनों में आक्रोश है। जिसे देखते हुए पुलिस ने गांव में फोर्स तैनात कर दिया है।
ग्राम दिवाल निवासी धर्मेंद्र पिता गुमान (32) को पंधाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। ग्राम दीवाल में हुई 20 लाख रुपए की चोरी के केस में भी पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। प्रारंभिक पूछताछ कर उससे तीन बाइक जब्त की थी, उसे लॉकअप में रखा गया था।
जहां उसने कंबल फाड़ कर उसकी रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आज सुबह डॉक्टर की पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
चोरी की बाइक भी मिली
पंधाना पुलिस ने धर्मेंद्र को बाइक चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से चोरी की बाइक भी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। – राजेश रघुवशी, एएसपी ग्रामीण
मोघट थाने से भागे पांच संदेही, टीआई लाइन अटैच, कांस्टेबल सस्पेंड
इधर शुक्रवार तड़के शहर के मोघट थाने से भी बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए पांच संदेही रोशनदान तोड़कर भाग गए हैं। इनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एसके तारणेकर ने थाना प्रभारी संजय पाठक को लाइन अटैच और हेड कांस्टेबल शिवेंद्र शर्मा को सस्पेंड किया है। फरार बदमाशों का भी अभी तक कोई सुधार नहीं लग सका है।