जबलपुर के छात्रावास में सुसाइड नोट छोड़कर गई छात्रा भोपाल में मिली
मध्य प्रदेश के जबलपुर में छात्रा के कथित पत्र में लिखा है आइ लव यू मम्मी-पापा। मैं आपको फेस नहीं कर पाउंगी। आइ एम गोइंग टूट डाई।'''' कुछ और भी बातें पत्र में लिखी हैं। पुलिस जांच कर रही है। अगले माह से बीवीएससीएंडएएच की परीक्षा है। पढ़ाई के दबाव में भी छात्रा ने ऐसा कदम उठाएं जाने की आशंका है। जबलपुर आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
HIGHLIGHTS
- पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में रहकर कर रही है पढ़ाई।
- जबलपुर सिविल लाइंस पुलिस ने आरपीएफ की सहायता से ढूंढ़ा।
- सीसीटीवी की फुटेज व छात्रा का मोबाइल सर्विलांस में लिया था।
जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (वेटरनरी साइंस कॉलेज) की छात्रा कमरे में सुसाइड नोट छोड़कर गायब हो गई। घटना से हड़कंप मच गया। महाविद्यालय प्रबंधन ने सिविल लाइंस पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और छात्रा का मोबाइल सर्विलांस में लिया तो उसके भोपाल जाने का पता चला। पुलिस ने रेल सुरक्षा बल की सहायता से छात्रा को ढूंढ़ लिया।
मैं आपको फेस नहीं कर पाउंगी
छात्रा के कथित पत्र में लिखा है “आइ लव यू मम्मी-पापा। मैं आपको फेस नहीं कर पाउंगी। आइ एम गोइंग टूट डाई।”” कुछ और भी बातें पत्र में लिखी है। पुलिस जांच कर रही है। अगले माह से बीवीएससीएंडएएच की परीक्षा है। पढ़ाई के दबाव में भी छात्रा के द्वारा ऐसा कदम उठाएं जाने की आशंका है।
साथी छात्रा की नींद खुली तो पत्र देखा
22 वर्षीय छात्रा बीवीएससीएंडएएच प्रथम की छात्रा है। महाविद्यालय के महिला छात्रावास में रहती है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की रात को भोजन के बाद सो गई। शुक्रवार को प्रात: लगभग साढ़े छह बजे उसकी साथी छात्रा की नींद खुली तो वह नहीं थी। उसने देखा बिस्तर पर एक चिठ्ठी रखी है, जो कि सुसाइड नोट था। छात्रा का लैपटाप और पर्स वहां नहीं था। उसने छात्रा को तुरंत फोन किया। वह बंद था। अधिकारियों को बताया। उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया।
सहेली को भेजा संदेश और मिला सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला तो प्रात: लगभग पांच बजे वह छात्रावास से बाहर जाते दिखी। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल नंबर पर सर्विलांस में ले लिया। उसने नौ बजे के लगभग फोन चालू किया। भोपाल में अपनी एक सहेली को इंटरनेट मीडिया पर संदेश भेजा। उससे मिलने के लिए ट्रेन से भोपाल आने की बात लिखी। उसके बाद मोबाइल फोन बंद कर लिया। यह संदेश ट्रेस करते ही पुलिस को सुराग मिल गया। रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे जांचें तो वह जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होते दिखी।
ट्रेन पहुंचते ही भोपाल आरपीएफ अपने साथ ले गई
सिविल लाइंस पुलिस ने तुरंत छात्रा का पहचान पत्र और छायाचित्र लेकर भोपाल आरपीएफ को भेजा। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले ही आरपीएफ तैनात थी। छात्रा को लेने के लिए उसकी सहेली भी पहुंची थी। ट्रेन से उतरकर छात्रा अपनी सहेली के साथ बाहर जाने के लिए निकली तो आरपीएफ उन्हें अपने कार्यालय ले गई। छतरपुर से आए छात्रा के माता-पिता और सिविल लाइंस पुलिस उसे जबलपुर लाने के लिए भोपाल पहुंच गए है।
एक छात्रा सुबह छात्रावास से निकली थी। काफी देर तक नहीं दिखी तो अभिभावकों से संपर्क किया गया। पुलिस को सूचना दी गई। छात्रा मिल गई है। वह सकुशल है। सिविल लाइंस पुलिस छात्रा के अभिभावकों को लेकर उसे लेने गई है। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसके जबलपुर आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
– डा. आरके शर्मा, अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय