भोपाल में रैन बसेरा में बर्फ काटने के सूजा से की थी युवक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। 12 अगस्त को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवक की मौत बर्फ काटने के सूजा नुमा हथियार से लगी अंदरूनी चोट के कारण हुई थी।
HIGHLIGHTS
- मृतक युवक की अभी तक नहीं हो सकी है पहचान।
- आरोपित गांधीनगर की चांदपुर झुग्गी बस्ती में रहता है।
- पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपित को पहचाना।
भोपाल। तलैया थाना इलाके में लेडी हास्पिटल के सामने बने रैन बसेरे में युवक की बर्फ काटने का सूजा घोंपकर हत्या कर फरार आरोपित को तलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
तलैया थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि रैन बसेरा में फुटपाथ पर रहने वाला एक लगभग 30 वर्ष का युवक सोने जाया करता था। 30 जुलाई की रात 10 बजे वह रैन बसेरा के पास बेसुध पड़ा था।। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। 12 अगस्त को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवक की मौत बर्फ काटने के सूजा नुमा हथियार से लगी अंदरूनी चोट के कारण हुई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटैज खंगाले, साथ ही रैन बसेरा के कर्मचारियों से पूछताछ की थी। इस दौरान पता चला कि घटना के पहले उसका एक एक अन्य युवक से विवाद हो रहा था।
एक प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान रैन बसेरा के पास फुटपाथ रहने वाले संजय उर्फ गनिया के रूप में हुई है। वह गांधी नगर का रहने वाला है, लेकिन रैन बसेरा के सामने फुटपाथ पर रहता है। पुलिस उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपित गांधीनगर की चांदपुर झुग्गी बस्ती निवासी संजय नायक उर्फ गनिया को गिरफ्तार कर लिया।