बॉटल में भरा था एसिड, पानी समझकर पीने से युवक की मौत… होटल मालिक और नौकर पर एफआईआर
इंदौर में 16 जुलाई को होटल में पानी समझकर एसिड पीने से युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में होटल प्रेस्टीज के संचालक और नौकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। युवक द्वारा पानी मांगने पर मैनेजर ने ही बॉटल की तरफ इशारा किया था। इसी में एसिड भरा हुआ था।
HIGHLIGHTS
- हाथरस निवासी यतींद्र विनोद रावत जवाहर मार्ग पर होटल प्रेस्टीज में रुका था।
- युवक ने होटल के मैनेजर से पीने के लिए पानी मांगा, तो उसने बॉटल बताई।
- बॉटल से पानी पीने के बाद युवक को गले और पेट में तेज जलन होने लगी थी।
इंदौर (Indore News)। एसिड पीने से हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने कोल्ड ड्रिंक्स की बॉटल में एसिड भर कर रखा था। कर्मचारी ने ही बॉटल की तरफ इशारा किया था।
टीआई देवेंद्रसिंह कुशवाह के मुताबिक घटना इसी साल 16 जुलाई की है। मूलत: हाथरस निवासी यतींद्र विनोद रावत जवाहर मार्ग स्थित होटल प्रेस्टीज में रुका था। वह कारोबारी शैलेंद्र के साथ आया था। शैलेंद्र काम से बाहर गए थे। यतींद्र ने होटल के मैनेजर रवि टैनिवाल से पानी मांगा तो उसने दूर रखी बॉटल की तरफ इशारा किया।
पानी समझकर एसिड पी लिया
वहां दो बॉटल रखी थी। एक बॉटल में एसिड था। यतींद्र पानी समझकर एसिड पी गया। गंभीर अवस्था में उसको अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई। टीआई के मुताबिक मामले में रवि और होटल मालिक करणलाल पगरानी को आरोपित बनाया गया है।
खाना छोड़ने पर होटल में ग्राहक से मारपीट
भंवरकुआं पुलिस ने होटल करणावत के मैनेजर और कर्मचारी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोपितों ने खाना खाने आए एक ग्राहक के साथ मारपीट की थी। पुलिस के मुताबिक घटना चितावद स्थित होटल की है। कांछीखेड़ी राजगढ़ निवासी जितेंद्र बलवंत सिंह चौहान होटल में खाना खाने गया था। थाली में खाना बच गया था। इसी बात पर कर्मचारियों ने विवाद किया और जितेंद्र की पिटाई कर दी।
चाकूबाजी-वसूली के 29 आरोपितों को जेल भेजा
पुलिस ने मंगलवार को नशा कर वारदात करने वालों की धरपकड़ की। पुलिस ने 29 से ज्यादा आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को जेल भिजवाया गया है। उनके मोबाइल की जांच कर पैडलर को तलाशा जा रहा है। जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना के मुताबिक पिछले दिनों पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के बाद कार्रवाई की है।
एसीपी आजादनगर आशीष पटेल के मुताबिक कई आरोपित ऐसे हैं जो नशा कर लूट, चाकूबाजी जैसी घटनाएं करते हैं। तौहिद, मोबिन, फुरकान, रफीक, अब्दुल सईद, फैजान, शाकीर, सुफियान, सलमान, सुनील, वाजिद, शादाब, रिजवान, जाहिद, मोहम्मद बिलाल, धीरज, सागर, अमित, इरफान, अक्षय, रवि, अली, साबिर, सोहेब, कमलेश, प्रद्मुन, अभिषेक और मुश्ताक के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।