OTHER

देवास विधायक के बेटे का कटा 29 हजार रुपए का चालान, महाकाल लोक में लेकर घुसा था कारों का काफिला

नागपंचमी पर देवास से भाजपा विधायक के बेटे विक्रम सिंह ने महाकाल महालोक में वाहनों के काफिले के साथ प्रवेश कर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने तीन कारों को जब्त कर 29,500 रुपये का चालान किया।

HIGHLIGHTS

  1. गाड़ियों का काफिला लेकर महाकाल महालोक में घुसा
  2. मौके पर मौजूद कलेक्टर व एसपी ने जब्त करवाई कार
  3. तीन कारों पर 29 हजार 5 सौ रुपये की चालानी कार्रवाई

उज्जैन : नागपंचमी पर महाकालेश्वर मंदिर परिसर में देवास से भाजपा विधायक का बेटा वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक में घुस गया था। कारों को भीतर घुसते देख मौके पर मौजूद कलेक्टर व एसपी ने उन्हें जब्त करवा दिया था। तीन कारों पर 29 हजार पांच सौ रुपये की चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।

महाकाल महालोक के नंदी द्वार से प्रवेश

नागपंचमी पर पुलिस द्वारा यातायात के विशेष इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिक्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था, वहीं कुछ मार्ग एकांकी थे। बावजूद इसके देवास से बीजेपी की विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार से भीतर प्रवेश कर गया था।

कलेक्टर व एसपी ने जब्त करवाई कार

एक साथ तीन कारों को भीतर आते देख मौके पर मौजूद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत गाड़ियों को रुकवाया तथा चालकों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वाहनों को जब्त कर यातायात थाने भेज दिया था। यहां तीनों कारों पर 29 हजार पांच सौ रुपये का चालान बनाया गया है। इसके बाद वाहनों को छोड़ दिया गया।महाकाल महालोक में देवास विधायक के पुत्र कारों के साथ अंदर चले गए थे। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर तीन कारों को जब्त कर लिया था। तीनों कारों पर नियमानुसार कुल 29 हजार पांच सौ रुपये का चालान बनाया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page