Crime

Indore Crime: इंदौर के बाणगंगा-लसूड़िया इलाके में सबसे ज्यादा अपहरण, प्रत्येक जोन में बनाए हॉट स्पॉट

विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी ने पूरे शहर की रिपोर्ट बनवाई थी। इसके बाद जो आंकड़े मिले, उनके विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने 4 जोन के हॉट स्पाट चिह्नित किए हैं, जहां बच्चियों के अपहरण की घटनाएं ज्यादा हुई हैं। वारदत को कम करने के लिए अब इन जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. पुलिस ने 4 जोन के 15 हॉट स्पॉट को किया है चिह्नित।
  2. अब जागरूकता अभियान चला रही है पुलिस की टीम।
  3. एनजीओ, आंगनवाड़ी और रहवासियों की ले रहे हैं मदद।

इंदौर। नाबालिग बच्चियों के अपहरण में चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। सबसे ज्यादा बच्चियां बाणगंगा, लसूड़िया, चंदन नगर, आजाद नगर थाना क्षेत्र से गुम हुई हैं। यह खुलासा आईपीएस कृष्ण लालचंदानी की रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस ने चारों जोन के 15 थानों को चिह्नित कर हॉट स्पाट बनाए हैं।

इन क्षेत्रों में एनजीओ, आंगनवाड़ी, महिला बाल विकास विभाग और रहवासियों की मदद से जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है। पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता के मुताबिक, बच्चियों के अपहरण की घटनाओं को रोकने की कवायद की जा रही है।

विजय नगर एसीपी कृष्ण लालचंदानी ने पूरे शहर की रिपोर्ट बनवाई थी। इसके विश्लेषण में पता चला कि बच्चियां पूरे शहर से लापता हो रही हैं। पुलिस ने आंकड़ों के आधार पर हॉट स्पाट चिह्नित किए हैं। यहां जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

इंदौर के थाना क्षेत्रों में अपहरण

थानाअपहरण की घटनाएं
बाणगंगा198
लसूड़िया104
चंदन नगर84
आजाद नगर78
राजेंद्र नगर62
द्वारकापुरी58
एरोड्रम53
हीरानगर52
भंवरकुआं47
राऊ47
खजराना44
एमआईजी42
विजय नगर35
कनाड़िया32
अन्नपूर्णा29

इन थानों में कम अपहरण

इंदौर के छोटी ग्वालटोली, सेंट्रल कोतवाली, पंढरीनाथ, संयोगितागंज, एमजी रोड़, सराफा, सदर बाजार, पलासिया, तुकोगंज, छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में सबसे कम अपहरण की घटनाएं हुई हैं। वहीं, इन चार जोन में हुई हैं अपहरण की सबसे ज्यादा वारदात…

जोन-1: राजेंद्र नगर, रेत मंडी, चोइथराम सब्जी मंडी, रीजनल पार्क, एवेन्यू थियेटर

जोन-2: लसूड़िया, बापू गांधीनगर, रविदास नगर, तलावली, स्कीम-78

जोन-3: रबाणगंगा, कुशवाह नगर, मरीमाता, गोविंद नगर खारचा, भागीरथपुरा, नंदबाग

जोन-4: रचंदन नगर, सिरपुर तालाब, सुदामा नगर

अपहरण की घटनाएं

जोनसाल 2022साल 2023साल 2024
197115111
296120119
313697119
47988109

Back to top button

You cannot copy content of this page