Chhattisgarh
मौसम का दोहरा मिजाज, छाता और स्वेटर एक साथ हुये उपयोगी।
गरियाबंद। पिछले तीन दिनों से छायी बदली अब बारिश बनकर बरश रही है। रविवार रात से जिले में बरसात हो रही है। एक तरफ ठंड और साथ में हो रही बारिश की वजह से जनसामन्य स्वेटर और छाते का उपयोग मौसम से बचाव के लिए कर रहे हैं।
बंगाल की खाडी में उठे चक्रवाती तुफान फैथल की वजह से मौसम की दोहरी मार पड रही है। दक्षिण से आने वाली सर्द हवाओ की वजह से दिन का पारा भी लुढक रहा है, सप्ताह भर पहले जहॉ दिन और रात के तापमान में काफी अंतर था, अब वो बराबर सा हो रहा है।
राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान सोमवार 20 से 21 डिग्री रहा है। गरियाबंद जिले में हवा की रफ्तार सोमवार 10- 12 कि.मी. प्रतिघंटे रही !
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तुफान फैथल, के सोमवार सम्रुदिय तट से टकराते ही इसकी रफ्तार कम हो जायेगी किंतु मौसम में इसका असर अगले 48 घंटो तक रहेगा।
*किरीट ठक्कर।