Crime

शिवगंगा बस से 283 बोतल अंग्रेजी शराब और बियर बरामद

बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी है। इसी कड़ी में राजौली के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस से 283 बोतल अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की गई है। साथ ही चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

रजौली (नवादा) : बिहार-झारखण्ड के सीमावर्ती रजौली के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी एवं एएसआई अमित कुमार ने बोकारो से पटना जा रही शिवगंगा बस से 283 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद किया। साथ ही चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब लाने में उपयोग किए जा रहे बस को जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी-बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।

Back to top button

You cannot copy content of this page