Chhattisgarh

सतीश उइके का SSC में हुआ चयन।

परिजनों एवं शुभचिंतकों द्वारा बधाई का लगा रहा तांता...

गुरुर hct : ब्लॉक के वनांचल ग्राम बड़भूम के आदिवासी समाज के युवा नवयुवक मंडल के सदस्य सतीश उइके पिता जोहर उइके का चयन S S C में हुआ चयन।

स्टाफ सलेक्शन कमेटी के अंतर्गत B S F में पोस्टिंग होने पर नवयुवक मंडल के द्वारा घर जाकर मुंह मीठा करा बधाई शुभकामनाएं प्रदान किया गया एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

लंबे समय के बाद कोई युवा देश की सुरक्षा के चयनित हुआ इस कारण नवयुवक मंडल में हर्ष का माहौल है चूंकि ग्राम से कई युवा देश की सुरक्षा में अपना योगदान दे रहे है ग्राम से कई आर्मी, बीएसएफ, पुलिस, आई टी बी पी जैसे विभाग के माध्यम से देश की सुरक्षा लगे है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच युवा कांग्रेस महासचिव शिवम कुरैटी, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रिमेंद्र कुंजाम, सचिव रामनारायण उइके, कोषाध्यक्ष दुष्यन्त कुमार, धनेश्वर मंडावी, पप्पू जामडार एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

अमीत मंडावी
संवाददाता

Back to top button

You cannot copy content of this page