Crime

मैसेज आते ही बंद हो गया मोबाइल फोन, बैंक खाते में हुए आठ ट्रांजैक्शन; निकल गए 41 लाख रुपये

Cyber Crime साइबर अपराधियों ने नरेला डीएसआइआइडीसी स्थित एक कंपनी मालिक के मोबाइल फोन को हैक कर उनके बैंक खाते से 41 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित को ठगी का पता तब चला जब वह बैंक गए और उन्हें अपने खाते से हुए आठ ट्रांजैक्शन के बारे में पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाहरी दिल्ली। नरेला डीएसआइआइडीसी स्थित एक कंपनी मालिक के मोबाइल पर पहले एक मैसेज आता है, जिसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो जाता है। बैंक जाने पर पता चलता है कि उनके खाते से 41 लाख रुपये निकल गए हैं। पीड़ित कंपनी मालिक को ठगी का पता चलने पर बाहरी-उत्तरी जिला साइबर थाना में शिकायत दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कमल प्रसाद जैन परिवार के साथ समयपुर बादली क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की रात 10 बजे उनके फोन पर मैसेज आया। मैसेज में बताया गया था कि उन्होंने एचडीएफसी बैंक खाते के लिए नए सिम कार्ड के लिए आवेदन किया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page