ChhattisgarhCrime

दुर्ग में पैसों के लालच में हत्‍यारिन बनी सगी बहनें, नानी की गला दबाकर की हत्‍या फिर गहने और कैश लेकर हुई फरार

पैसों की हवस ने रिश्तों को फिर से शर्मसार कर दिया। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो सगी बहनों ने अपनी नानी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर में रखे नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गईं। दोनों आरोपी बहनों में से एक बालिग और दूसरी नाबालिग है।

दुर्ग। छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो सगी बहनों ने पैसों के लालच में अपनी ही नानी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों बहनें नानी के घर से नकदी और जेवरात चुराकर फरार हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पैसों का लालच था। बहनों में से एक बालिग और दूसरी नाबालिग है। वारदात के बाद, दोनों ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन वारदात स्थल पर मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर उन्हें पकड़ लिया गया। इस घटना ने रिश्तों की अहमियत को धूमिल कर दिया, जहां लालच ने अपनों को ही दुश्मन बना दिया।

Back to top button

You cannot copy content of this page