Chhattisgarh

पूज्य शदाणी दरबार के पीठाधीश्वर सन्त श्री युधिष्ठिरलाल जी पाकिस्तान यात्रा पर।

रायपुर। पूज्य शदाणी के नवम पीठाधीश्वर पूज्य डॉ. संत श्री युधिष्ठिरलाल जी के सानिध्य में हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सिंध पाकिस्तान यात्रा पर गए हुए हैं उनके साथ इस यात्रा में बड़ी संख्या में नवयुवकों महिला पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हैं।
संत जी के पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचने पर पाकिस्तान सरकार द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। उनकी यह यात्रा 23 नवंबर को यहां से रवाना हुुुई है जिसकी वापसी 06 दिसम्बर को होगी।
इस यात्रा का केवल एक उद्देश्य है कि दोनों देशों के बीच भाईचारा बना रहे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच एक प्रोटोकॉल एग्रीमेंट के दौरान होती है।
यह यात्रा सतगुरु संत शदाराम साहिब जी के 311वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में होती है। सतगुरु संत शदाराम साहिब 20 वर्ष की उम्र में पूरे भारत भ्रमण किए थे। और इन्हें पूरे भारत भ्रमण करने में 40 वर्ष लगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page