Crime

वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर महिलाकर्मी से मांगे 50 हजार रुपये

महिला कर्मचारी करहिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ है। जब वह ड्यूटी जा रही थी, तभी उसकी मुलाकात श्रीकांत मिश्रा और नवल मांझी से हुई। दोनों महिला से बात करने लगे। एक दिन महिला के पास एक वीडियो लेकर पहुंचे। यह महिला का निजी वीडियो था। इसे बहुप्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगना शुरू कर दिए।

HIGHLIGHTS

  1. गुढा गुडी का नाका क्षेत्र में रहने वाली महिला कर्मी के साथ घटना
  2. आरोपित महिला के परिचित हैं निजी वीडियो लेकर पहुंचे थे
  3. मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है

 ग्वालियर। गुढ़ा-गुड़ी का नाका क्षेत्र में रहने वाली स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी का निजी वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी देकर दो युवकों ने रुपये मांगे। यह दोनों महिला कर्मचारी से परिचित हैं। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

महिला कर्मचारी करहिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ है। जब वह ड्यूटी जा रही थी, तभी उसकी मुलाकात श्रीकांत मिश्रा और नवल मांझी से हुई। दोनों महिला से बात करने लगे। एक दिन महिला के पास एक वीडियो लेकर पहुंचे। यह महिला का निजी वीडियो था। इसे बहुप्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांगना शुरू कर दिए, तो पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ट्रेन में महिला यात्री को हुई प्रसव पीड़ा, अस्पताल में भर्ती कराया

  • हीराकुंड एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी कोच में बिलासपुर से अंबाला की यात्रा कर रही एक महिला को चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा हो गई। ऐसे में डिप्टी एसएस और आरपीएफ के जवानों ने महिला को ट्रेन से उतारकर एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक रजनी पत्नी बजरंग गोस्वामी रविवार को बिलासपुर से अपने परिवार के साथ अंबाला जाने के लिए हीराकुंड एक्सप्रेस के सामान्य कोच में बैठी हुई थी।
  • झांसी निकलने पर महिला को अचानक ही प्रसव पीड़ा हुई, तो ट्रेन मैनेजर में मामले की जानकारी कंट्रोल को दी। कंट्रोल से मैसेज मिलने के बाद ग्वालियर स्टेशन पर डिप्टी एसएस दिनेश सिकरवार और आरपीएफ उप निरीक्षक अंकित कुमार, महिला आरक्षक सोनिका ने ट्रेन को अटैंड कर महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Back to top button

You cannot copy content of this page