ChhattisgarhUncategorized

08 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार।

दंतेवाड़ा  (hct)। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में 08 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआरजी दंतेवाड़ा, दंतेश्वरी लड़ाके की महिला कमांडो, थाना कटेकल्याण की पुलिस व सीआरपीएफ की 195 वी वाहिनी की संयुक्त टीम ने ग्राम मेंडोली में कटेकल्याण एरिया कमेटी में कार्यरत सक्रिय प्लाटून कंमाडर 26 की डिप्टी कंमाडर महिला माओवादी कोवासी मंगली को घेराबंदी करके गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गिरफ्तार महिला माओवादी को 2013 में कटेकल्याण एरिया कमेटी की महिला सदस्य कमांडर पायके ने माओवादी संगठन में भर्ती करवाया था। कुन्ना – डब्बा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कटेकल्याण एरिया कमेटी के डिप्टी कंमाडर हुर्रा के मारे जाने के बाद कवासी मंगली को डिप्टी कंमाडर बनाया गया था। गिरफ्तार महिला माओवादी नक्सली घटनाओं में शामिल रही है। और शासन द्वारा प्लाटून कंमाडर 26 की डिप्टी कंमाडर महिला माओवादी कोवासी मंगली पर 08 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

Back to top button

You cannot copy content of this page