ChhattisgarhConcern
शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दो वर्ष से शिक्षक विहीन
व्यवस्था में चल रहा विद्यालय


कोसीर के शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दो वर्ष गुजर गए पर रेगुलर शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं हुई बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पिछले दो वर्षों से व्यवस्था में चल रही है।
शासकीय उ. मा. विद्यालय कोसीर, स्कूल के सहायक शिक्षक विज्ञान श्रीमती रश्मि सिदार, दिनेश सिदार अध्यापन करा रहे हैं और सारंगढ बी ई ओ कार्यालय से दो शिक्षकों की व्यवस्था हेतु शिक्षक विमल कुमार पटेल, श्रीमती प्रभा रात्रे को ब्यवस्था में भेजा गया है। व्यवस्था के शिक्षक शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय को संभाल रहे हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बच्चों के लिए नींव है यहां रेगुलर शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं होना बच्चों के भविष्य पर नजर अंदाज करना है ।You cannot copy content of this page