Chhattisgarh

गुरुर : नगर पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी अंकुश देवान ने ठोंकी ताल।

समर्थकों की हुजूम के साथ प्रत्याशी बनाने विधायक को सौंपा ज्ञापन।

गुरुर {बालोद} hct : चुनावी माहौल की बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर गरमाने लगी गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमाने की होड़, इस बार क्या भाजपा अपनी जीत का परचम लहराने में कामयाब होगा या पिछली बार की तरह औंधे मुंह गिरकर कांग्रेस अपनी जीत का ढोल पीटते हुए उस पद को हथिया लेगा ! क्योंकि इस बार युवाओं ने भी अपना खाता खोल कर चुनावी मंच में शिरकत करने अपना जोर अजमाने अब खुले मैदान में उतर चुके है।

इन्होंने जताया समर्थन विधायक को सौंपा ज्ञापन 

गुरुर नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी से युवा नेता जो साफ सुथरा छवि और सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते अंकुश देवान भी इस चुनावी माहौल में अपने दलखम के साथ उतरने के लिए संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा से अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय गुरुर में विधायक से सौजन्य भेंट मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू, सुमित राजा राजपूत, हिमांशु लावत्रे, यानेश साहू, टोमन साहू, दुर्गू राम सिन्हा, रवि साहू, बड़भूम सरपंच बल्ला कुंजाम एवं कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता लोग उपस्थित थे।

अमीत मंडावी
संवाददाता
whatsapp

Back to top button

You cannot copy content of this page