ChhattisgarhPolitics

मुख्यमंत्री भूपेश की सभा में गूंजा मोदी-मोदी का नारा तब मंच से आने लगी आवाज “चौकीदार चोर है” ! देखिए एक्सक्लुसिव वीडियो…

कांसाबेल (जशपुर)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल कांसाबेल में रैली को संबोधित कर रहे थे। भूपेश ने जैसे ही अपने भाषण में मोदी के बारे में बोलना चालू किया और उस पर आरोप लगाने चालू किए कुछ भाजपाई युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए
और साथ ही “चौकीदार शेर है गांधी परिवार चोर है” के नारे से सभास्थल में शोर मचने लग गया था। और भूपेश बघेल को मंच से भाषण रोककर चौकीदार चोर है के नारे लगाने/लगवाने के साथ ही जवाब दो कहने के लिए मजबूर होना पड़ा!

थोड़ी देर के लिए ही सहीं लेकिन तनाव जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। परिस्थिति को भांपते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थोड़ी देर के लिए भाषण बीच में रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।
स्थिति नियंत्रण में आते ही कार्यक्रम आगे बढ़ा लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इस तरह का व्यवधान उत्पन्न होना यह दर्शाता है कि आज भी भले ही सत्ता कांग्रेस के पास है, लेकिन व्यवस्था की जड़ में जो मठा भाजपा ने डाल रखी है उससे इतना जल्दी निजात पा लेना थोड़ी टेढ़ी खीर जरूर है…

Back to top button

You cannot copy content of this page