Crime

शाम को पार्टी करने दोस्त बुलाकर ले गया, सुबह घर के बाहर शव मिला, शरीर में गोली धसी मिली

18 वर्षीय राजू यादव पुत्र दशरथ सिंह यादव निवासी वार्ड 14 गोरमी रविवार शाम अपने घर पर था। शाम करीब साढ़े सात बजे राजू का दोस्त बलारपुरा निवासी सुमित नरवरिया उसे पार्टी करने की बात कहकर अपने साथ ले गया।सुबह पिता दशरथ सिंह घर के बाहर आए तो बेटे को बाहर सड़क पर पड़ा देखा ।

HIGHLIGHTS

  1. सोमवार सुबह छह बजे घर के बाहर मिला युवक का शव
  2. भाई ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया
  3. पुलिस दोस्त को पकड़ने का कर रही है प्रयास

 भिंड। गोरमी थाना अंतर्गत वार्ड 14 में सोमवार सुबह छह बजे एक युवक का घर के बाहर शव पड़ा मिला है। मृतक के सिर में चोट लगने के साथ ही सीने के बाएं तरफ गोली मारी गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। साथ ही दोस्त को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय राजू यादव पुत्र दशरथ सिंह यादव निवासी वार्ड 14 गोरमी रविवार शाम अपने घर पर था। शाम करीब साढ़े सात बजे राजू का दोस्त बलारपुरा निवासी सुमित नरवरिया उसे पार्टी करने की बात कहकर अपने साथ ले गया। युवक रात 11 बजे तक घर नहीं आया तो भाई भरत ने उसके मोबाइल पर काल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

सुबह पिता दशरथ सिंह घर के बाहर आए तो बेटे को बाहर सड़क पर पड़ा देखा तो उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह मृत हालत में पड़ा था। स्वजन ने थाने में सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

भाई ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया

मृतक चार भाई थे। इसमें राजू सबसे छोटा था। भाई भरत यादव ने बताया कि राजू को देर शाम उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था। रात को जब वह घर नहीं आया तो उसे काल किया, लेकिन बात नहीं हुई। इसलिए उसने सोचा कि वह दोस्त के यहां ही सो गया हाेगा। सुबह घर के बाहर भाई का शव पड़ा मिला है। भाई का आरोप है, कि राजू की हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव घर के बाहर डाला गया है। भरत ने सुमित पर हत्याा का आरोप लगाया है।

युवक की मौत के मामले में उसके दोस्त की तलाश की जा रही है। टीम को दबिश देेने के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर लिया है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Back to top button

You cannot copy content of this page