Crime

दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में बदमाशों ने पिस्तौल के साथ की लूटपाट और मारपीट

पीपी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूट के दौरान गोलीबारी, दो बदमाश घायल; मची अफरा-तफरी

HIGHLIGHTS

  1. 35 से 40 लाख रुपये के आभूषण की हुई लूट
  2. दुकान में धनतेरस को लेकर चल रही थी तैयारी

बेगूसराय में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट हुई। बदमाशों ने पिस्तौल के साथ की लूटपाट और मारपीट की। दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए जबकि दो अन्य भाग गए। ज्वेलरी शॉप के मालिक के बेटे और स्टाफ को भी गोली लगी। लूट की रकम 35-40 लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप स्थित पीपी ज्वेलर्स में हुई। घटना के संबंध में व्यवसायी प्रमोद पोद्दार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उनका बेटा राजीव अपने दुकान पर था। तभी दो बदमाश अंदर घुसे और फर्स्ट फ्लोर पर जाकर विभिन्न तरह के आभूषण देखने लगे। तभी दो बदमाश और अंदर आ गए और सभी ने पिस्तौल निकाल कर लूटपाट के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Back to top button

You cannot copy content of this page