Crime

तीन घरों के ताले तोड़े रुपये, गहने ले गए चोर

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर इलाके में तीन घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और रुपये समेट ले गए। चोरी शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि हुई। एक साथ तीन घरों के ताले टूटने से इलाके में खलबली मच गई। धर्मेंद्र के घर से सोना चांदी के गहने सहित करीब एक लाख रुपये का माल समेट ले गए। अमरीश और सचिन के घर से भी गहने चोरीकरलेगए।

HIGHLIGHTS

  1. महाराजपुरा थाना क्षेत्र के पटेल नगर की घटना
  2. सीसीटीवी कैमरों में नजर आए चोर
  3. वाहन चालकों से वसूली करने वाले पकड़े

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटेल नगर इलाके में तीन घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये के गहने और रुपये समेट ले गए। चोरी शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि हुई। एक साथ तीन घरों के ताले टूटने से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। चोर सीसीटीवी कैमरे में भी नजर आए हैं। चोरों की तलाश चल रही है।

पटेल नगर में रहने वाले धर्मेंद्र तोमर परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। उनके पड़ोस में ही अमरीश उपाध्याय और सचिन किरार रहते हैं। इन लोगों के घर पर भी ताला लगा हुआ था। चोर सूने घर के ताले तोड़कर घुस गए। धर्मेंद्र के घर से सोना चांदी के गहने सहित करीब एक लाख रुपये का माल समेट ले गए। अमरीश और सचिन के घर से भी गहने चोरी हुए। चोर तीनों घरों से करीब पांच लाख रुपये का माल समेट ले गए हैं।

रिकवरी एजेंट बनकर वाहन चालकों से वसूली करने वाले पकड़े

फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट बनकर वसूली करने वाले दो गुंडों को पुलिस ने पकड़ा है। हस्तिनापुर क्षेत्र में यह दोनों वसूली करने के लिए एक वाहन चालक को रोककर उसे धमका रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गई। इन दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि हस्तिनापुर में एक बाइक सवार को दो युवकों ने हाथ देकर रोका। दोनों ने पहले युवक से पूछा कि बाइक फाइनेंस करवाई थी या नकद खरीदी थी। जब बाइक सवार ने फाइनेंस होने की बात कही तो बोले की किश्त नहीं चुकाई हैं। गाड़ी जब्त करने के लिए कंपनी ने बोला है। वाहन चालक की दो किश्त ड्यू थीं। जब उसने कहा कि पहचान पत्र दिखाओ तो दोनों युवक नहीं दिखा पाए। इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस आ गई तो वाहन चालक ने पूरा वाक़या बताया। इसके बाद पुलिस इन्हे थाने ले गई। युवकों के नाम सन्नी परिहार और अंकित रावत हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page