Chhattisgarh

फर्जी नक्सली बन लुट की योजना बनाते चार गिरफ्तार।

किरीट ठक्कर
गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे को मुखबिर से सूचना मिली कि बोईरबेड़ा जंगल चौकी, बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में धारदार हथियार और बंदूक लिए कुछ नक्सली देखे गये है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके की सर्चिंग के लिए ऱवाना किया गया जहां घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा गया, वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपियों में बिन्द्रानवागढ़ थाना मैनपुर निवासी 30 वर्षीय असगर खान पिता शाह मोहम्मद, 27वर्षीय हरीश कुमार देवांगन पिता कल्याण सिंह देवांगन, बैंदकुरा थाना गरियाबंद 24 वर्षीय रमेश कुमार ध्रुव पिता जैतराम ध्रुव और कोसमी दर्रापारा थाना मैनपुर निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश ध्रुव पिता प्यारेलाल ध्रुव शामिल हैं। आरोपियों से एक भरमार बंदुुक, 02 चाकू, 02 डण्डा जब्त कर पूछताछ की गई।
गिरफ्तार फर्जी नक्सली
आरोपियों ने बताया कि वे नकली नक्सली बनकर जंगल में घात लगाये हुये थे, जिससे कोई तेन्दूपत्ता फड़ मुंशी पैसा लेकर जाए, तब उसे लुटा जा सके, आरोपियों ने बताया कि नक्सलियों के नाम से लोगों में डर का माहौल पैदा कर अपनी योजना को अंजाम देने के फिराक में थे। थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 53/19 धारा 399, 402 भादवि, 25 आर्क्स एक्ट के तहत आरोपियों पर अपराधिक मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पहले करते थे पुलिस की मुखबिरी

शनिवार जंगल में नक्सली होने की सुचना पर पकडे गये आरोपी पहले पुलिस के लिए मुखबिरी किया करते थे ! अब पुलिस इनके नक्सलियों से संपर्क की संभावना पर इनके मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page