Chhattisgarh

पिक-अप में लदा 65 कट्टा धान जप्त, एस डी एम व खाद्य विभाग की कार्यवाही।

*किरीट ठक्कर।
गरियाबंद। मंगलवार अपरान्ह नेशनल हाईवे पर पैरी कालोनी के करीब पिक-अप में भरा 65 कट्टा धान जप्त कर लिया गया। धान के अवैध परिवहन को लेकर ये कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (रा) बी.आर.साहू तथा सहायक खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, खाद्य निरीक्षक धर्मवीर द्वारा संयुक्त रुप से की गई।
एसडीएम बी.आर. साहू के अनुसार बोलेरो क्रमांक सी जी 23 1472 दर्रीपारा से धान भरकर राजिम की ओर जा रही थी, नियमित व सघन जांच अभियान के तह्त इसे पैरी कालोनी के पास रोका गया।
मौके पर परिवहन कर्ता के पास किसी प्रकार का टोकन या अनुज्ञा पत्र नही पाया गया। जिस पर जप्ती कार्यवाही करते हुए मौके पर जप्तीनामा बनाकर वाहन तथा धान थाना प्रभारी सीटी कोतवाली के सुपुर्द किया गया।
धान के बढे हुये समर्थन मुल्य को लेकर कुछ व्यवसायी, कोचिये आदि बडे पैमाने पर धान की अफरा-तफरी में लगे हुये है। इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी तैय्यारी की गई है। अधिकारीयों की टीम इस पर सघन जांच अभियान चलाते कार्यवाही कर रही है। आज जप्त किये धान को रबी फसल का बताया जा रहा था, किंतु एस डी एम साहु के अनुसार जप्त किया गया धान इसी सीजन का है।

Back to top button

You cannot copy content of this page