Crime

पश्चिम बंगाल के सड़क हादसे में चार जवानों की मौत, MP के प्रदीप पटेल भी शामिल

पश्चिम बंगाल के पेडोंग से पाक्योंग जिले में सिल्क रूट पर जाते समय एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के प्रदीप पटेल, मणिपुर के डब्लू पीटर, हरियाणा के गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के के थंगापंडी शामिल थे।

एएनआई, पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के पेडोंग से पाक्योंग जिले में सिल्क रूट पर जुलुक जा रहे भारतीय सेना के चार जवानों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल भी शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी यूनिट के थे

मध्य प्रदेश के प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्लू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापंडी शामिल हैं। भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर समेत सभी मृतक सैन्यकर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट के थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page