Chhattisgarh

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या! ठेकेदार के परिसर स्थित सेप्टिक टैंक में मिली लाश।

1 जनवरी से लापता थे मुकेश, बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने पुलिस में लिखाई थी रिपोर्ट

बीजापुर hct : तीन दिनों से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक में मिली है।

लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर जांच में जुटी है

बता दें कि मुकेश चंद्राकर 01 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे, कुछ देर के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया, कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

मुकेश के गुमशुदगी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए IG सुंददराज पी ने आज शाम तक स्थिति स्पष्ट होने की बात कही थी। उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया था कि टीम को पड़ताल के लिए एक्टिव किया गया है।जानकारी पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।

Back to top button

You cannot copy content of this page