National

नेशन न्यूज़:-इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम धमाका,11 यात्री घायल बढ़ सकती है संख्या

HCT:असम। असम के उदालगुरी में शनिवार शाम कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ब्लास्ट होने से 11 लोग घायल हो गए।

यह विस्फोट उदालगुरी के हरिसिंगा में हुई है। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि हरिसिंगा रेलवे स्टेशन पर कामाख्या-देकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में शाम 7.04 बजे विस्फोट हुआ।

ये ब्लास्ट रांगिया डिविजन के अंदर हरिसिंगा स्टेशन के करीब हुआ है।स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह ब्लास्ट इंजन के बाद चौथे कोच में हुआ है।ब्लास्ट से कुछ देर पहले ही ट्रेन हरिसिंगा स्टेशन से यह ट्रेन शाम 6.54 बजे रवाना हुई थी और 3 किलोमीटर चलने के बाद ही यह ब्लास्ट हो गया।पुलिस इसे IED ब्लास्ट मान रही है।

सूत्रों के मुताबिक, अब तक ब्लास्ट में 11 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया है।रेलवे और पुलिस के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

साथ ही ब्लास्ट के बाद मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह ब्लास्ट ग्रेनेड या आईईडी के कारण हुआ है।

Back to top button

You cannot copy content of this page