Chhattisgarh

प्रदेश साहू संघ के संशोधित नियमावली के अनुसार जिला साहू संघ के डेलीगेट्स का चुनाव संपन्न।

बालोद
नगर के साहू सदन में साहू संघ के संशोधित नियमावली अनुसार जिला साहू संघ के डेलिगेट्स का चुनाव संपन्न हुआ जहां जिले भर से 10 डेलिगेट्स का चयन किया गया इस दौरान सदन में अपने-अपने डेलीगेट चयन के लिए सुबह से ही गहमागहमी देखने को मिली।
डेलीगेट चुनाव के अंतर्गत सुबह 11:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जहां नामांकन आवेदन की जांच एवं नाम वापसी प्रत्याशी संबोधन सहित मतदान प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे जिसके बाद शाम 4:00 बजे तक मत गणना एवं घोषणा किया जाना था लेकिन प्रदेश पर्यवेक्षक श्री रमेश साहू श्रीमती किरण अडेल एवं रामकिशोर साहू के कुशल नेतृत्व में सभी डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
डेलीगेट्स के 10 पदों के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरा गया था जहां पर 12 लोगों ने नाम वापसी लिए और एक फॉर्म रिजेक्ट हुआ जिसके बाद 10 डेलिगेट्स निर्विवाद चुन लिए गए सुबह से ही अपने अपने डेलिगेट्स चयन के लिए गहमागहमी देखने को मिली इन चुने हुए प्रत्याशियों द्वारा अब जिले के 1 मुख्य पदाधिकारी जिला अध्यक्ष और दो उपाध्यक्ष जिसमें 1 महिला उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा।
ये बने डेलीगेट्स।
इस चुनाव में डेलीगेट्स के रूप में हरीश चंद्र साहू हलधर साहू सोमन साहू ओम प्रकाश साहू प्रेम लाल साहू नारायण साहू किशोरी साहू कृष्ण कुमार साहू पोषण लाल साहू एवं विवेकानंद साहू निर्वाचित हुए इस चुनाव संचालन के लिए प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू प्रदेश उपाध्यक्ष किरण अडिल संयुक्त सचिव किशन साहू पहुंचे हुए थे वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में टीआर साहू रघुनंदन गंगबोईर लेख राम साहू कौशल कुमार साहू रामस्वरूप साहू सेवंत साहू अनीता साहू लीलार सिंह साहू मदन लाल साहू मोहन कलिहारी रोहित कुमार साहू लिखन साहू मौजूद रहे। साथ ही समाज के स्वजातीय बंधुओं से आगामी 10 फरवरी को जिला के मुख्य पदाधिकारियों के चयन में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page