Crime

दिल्ली के मोबाइल शोरूम में चोरी, 4 मिनट में बोरियों में भर ले गए 2 लाख के फोन; VIDEO आया सामने

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चोरों ने एक मोबाइल शोरूम में जमकर लूटपाट की। लूट की यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई। वारदात शोरूम के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में नकाबपोश अपराधियों को कई लाख रुपये के मोबाइल फोन लेकर भागते हुए देखा जा रहा है। शोरूम के CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाशों को देखा जा सकता है।

HIGHLIGHTS

  1. दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज स्थित शोरूम में की चोरी
  2. सीसीटीवी फुटेज में तीन शातिर बोरे में भरते नजर आ रहे मोबाइल

दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके वसंतकुंज में तीन नकाबपोश चोरों ने महज चार मिनट में एक शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिये। आरोपित मोबाइल को बोरे में भरकर फरार हो गए।

शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में शातिर मोबाइल चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि महिपालपुर से रंगपुरी पुराने रोड पर एक मोबाइल का शोरूम है।

Back to top button

You cannot copy content of this page