Crime

दशहरा देखने ससुराल आए युवक की पत्थर पटककर हत्या

मध्‍य प्रदेश के कटनी के रीठी में हुए हात्‍याकांड में संदेहियाें को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक हत्यारों का पता नहीं चल सका। युवक की हत्या के पीछे नशे के बाद विवाद हो सकता है, जिसके आधार पर पुलिस पूछताछ कर सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

HIGHLIGHTS

  1. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लिया।
  2. रात भर नहीं लौटा, दशहरा के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया।
  3. शौच करने के लिए गए लोगों ने युवक का रक्तरंजित शव देखा।

 कटनी (Katni Crime)। रीठी तहसील मुख्यालय में रविवार की रात को जिजनौड़ी विजयराघवगढ़ से दशहरा देखने आए एक युवक का शव पुरानी तलैया के पास रक्तरंजित मिला। युवक के सिर में पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई थी।

युवक का शव पुलिस के कब्जे में

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे स्वजनों को सौंप दिया। साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

सिघैंया टोला में आया था युवक

रविवार को रीठी तहसील मुख्यालय का दशहरा चल समारोह था। जिजनौड़ी विजयराघवगढ़ निवासी सुरेन्द्र भुमिया पिता जग्गू भुमिया 35 साल की रीठी के ही सिघैंया टोला में ससुराल थी।

रात भर घर नहीं लौटा

रविवार को वह दशहरा देखने के लिए पत्नी के साथ ससुराल आया था। रात को लगभग दस बजे वह खाना खाने के बाद दशहरा देखने के लिए बाजार चला गया और रात भर घर नहीं लौटा। स्वजनों ने दशहरा के चलते इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

शौच करने गए लोगों ने रक्तरंजित शव देखा

सुबह बाजार से लगी पुरानी तलैया के पास बने ग्राम पंचायत कचरा घर की तरफ कुछ लोग शौच करने गए तो वहां पर उन्होंने एक युवक का रक्तरंजित शव देखा। जिसका सिर पत्थर से कुचला गया था और पास में ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था।

शव काे कब्जे में लेकर कराई शिनाख्त

शव पड़े होने की सूचना के साथ ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और शव काे कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई तो लोगों ने उसकी पहचान सुरेन्द्र के रूप में की।

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे स्वजनों को सौंप दिया। वहीं अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

संदेहियाें से की जा रही पूछताछ

पुलिस ने मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही युवक के साथ रात को देखे गए लोगों से भी पूछताछ की है। रीठी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और हत्यारों को सुराग लगाने टीम लगाई गई है।

Back to top button

You cannot copy content of this page