ChhattisgarhCrime

कलयुगी बेटी: शादी के एक महीने पहले घर छोड़कर भाग गई… सदमे में मां बीमार हुई, तो 2 लाख के जेवर भी चुरा ले गई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बेटी ने अपने ही माता-पिता को नीचा देखने को मजबूर कर दिया। पिता ने बड़ी उम्मीदों के साथ बेटी का रिश्ता तय किया था। शादी की तारीख भी तय हो गई थी, लेकिन बेटी फरार हो गई। पुलिस जांच कर रही है। अब तक पता नहीं चला है।

HIGHLIGHTS

  1. रेलवे कर्मचारी ने दर्ज कराई शिकायत
  2. 22 अगस्त को तय थी बेटी की शादी
  3. मां के इलाज के दौरान सूना था घर

 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तोरवा क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारी की बेटी शादी के एक महीने पहले घर छोड़कर भाग गई। इस घटना के बाद उसकी मां की तबीयत खराब हो गई। मां के अस्पताल में रहने के दौरान युवती घर से करीब दो लाख के जेवर चोरी कर ले गई। रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

तोरवा क्षेत्र के हेमू नगर तहसीलदार गली में रहने वाले रेलवे कर्मचारी एस श्रीनिवास राव नायडू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी बेटी एस अनुश्री की शादी 22 अगस्त को तय थी। वह अपनी शादी से महीने भर पहले 26 जुलाई की शाम घर से बिना बताए गायब हो गई। इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी ने तुरंत थाने में दी।

naidunia_image

सूने घर में बेटी ने ही डाला डाका

  • बेटी के गायब होने के सदमे से मां की तबीयत बिगड़ गई।
  • श्रीनिवास राव ने अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया।
  • इस दौरान घर सूना था। इलाज के बाद 26 अगस्त लौटे थे।
  • पता चला कि घर से सोने के जेवर, चेन, अंगूठी गायब हैं।
  • इन सामानों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई गई है।
  • श्रीनिवास ने बेटी अनुश्री पर चोरी की आशंका व्यक्त की है।
  • शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button

You cannot copy content of this page