Crime

छतरपुर के तिंदनी में बिना लाइसेंस के अवैध 120 बोरी डीएपी खाद मिलने पर एफआईआर दर्ज

ग्राम तिंदनी रोड स्थित चन्द्रपाल साहू के गोदाम में अभियुक्त दीपेश तनय रमाकान्त पारासर निवासी न्यू कालोनी नौगांव एवं वीरेन्द्र द्विवेदी निवासी गौरिहार द्वारा 120 बोरी डीएपी उर्वरक भण्डारित पाई गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा नौगांव थाना में संबंधित पर नौगांव थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।

HIGHLIGHTS

  1. कलेक्टर के निर्देशन में की छापेमार करवाई
  2. डीएपी और यूरिया का चल रहा है प्रदेश में संकट
  3. अलग अलग कंपनियों का था डीएपी

छतरपुर। रबी सीजन के दृष्टिगत जिले के किसानों को खाद संबंधी कोई समस्या न हो के मद्देनजर जिला प्रशासन सख्त है। कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में 15 उड़न दस्ते गठित किए हैं और कृषि एवं कॉपरेटिव बैंक की टीम लगातार खाद गोदामों एवं निजी खाद विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर रही है।

इसी क्रम में ग्राम तिंदनी रोड स्थित चन्द्रपाल साहू के गोदाम में अभियुक्त दीपेश तनय रमाकान्त पारासर निवासी न्यू कालोनी नौगांव एवं वीरेन्द्र द्विवेदी निवासी गौरिहार द्वारा 120 बोरी डीएपी उर्वरक भण्डारित पाई गई।

जहां अलग-अलग कंपनियों का डीएपी खाद मिला और भण्डारण का लाइसेंस भी नही पाया गया। खाद को जब्त कर उर्वरक के नमूने लिए गए और संबंधित के विरुद्ध उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा नौगांव थाना में संबंधित पर नौगांव थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।

Back to top button

You cannot copy content of this page